होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Legend 90 League: छत्तीसगढ़ में 6 फरवरी से खेले जायेंगे लीजेंड 90 लीग, जर्सी लांच के लिए सुरेश रैना पहुंचे रायपुर 

Legend 90 League: छत्तीसगढ़ में 6 फरवरी से खेले जायेंगे लीजेंड 90 लीग, जर्सी लांच के लिए सुरेश रैना पहुंचे रायपुर 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 6 फरवरी से शुरू हो रहे लीजेंड 90 लीग का पहला ब्लॉकबस्टर मुकाबला छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच खेला जायेगा। इस मैच में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना और शिखर धवन एक दूसरे का सामना करते नजर आएंगे।

पहले मैच में राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स की टक्कर

शाम 7:00 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले में क्रिकेट जगत के कई पूर्व अनुभवी सितारे प्रशंसकों को एक बार फिर से रोमांचित करते नजर आएंगे। इसके बाद दूसरे दिन 7 फरवरी को जहां पहले मैच में राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स की टक्कर देखने को मिलेगी तो वहीं इसी दिन दूसरे मुकाबले में गुजरात सैंप आर्मी और बिग बॉयस की सेना एक दूसरे से भिड़ती नजर आएगी। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि प्रशंसकों के लिए यह एक धमाकेदार वीकेंड होने वाला है। क्रिकेटर सुरेश रैना शनिवार को रायपुर पहुंच गए हैं। वे लीजेंड 90 क्रिकेट लीग के लिए जर्सी लॉन्च में शामिल होने पहुंचे हैं।

यादों को दोबारा जिंदा करने का बताया मंच

कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए लीजेंड 90 लीग के निदेशक शिवेन शर्मा ने कहा कि, सुरेश रैना, शिखर धवन, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों को एक बार फिर मैदान पर देखना रोमांचित करने वाला है। यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि पूर्व दिग्गजों से जुड़ी उन यादों को दोबारा जिंदा करने का मंच है, जिस पर दर्शक कभी तालियां बजाया करते थे। निश्चित तौर पर यह सभी के लिए अनोखे प्रारूप वाला यादगार टूर्नामेंट होने वाला है।

ये प्लेयर्स मैदान में उतरेंगे 

बात प्रमुख खिलाड़ियों की करें तो तो छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के पास मार्टिन गुप्टिल, सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे ताबड़तोड़ खिलाड़ी हैं, जबकि दिल्ली रॉयल्स के पास रॉस टेलर और शिखर धवन जैसा अनुभव मौजूद हैं। हरियाणा ग्लेडियेटर्स की कमान फिरकी के जादूगर हरभजन सिंह संभालेंगे, तो वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो राजस्थान किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन दुबई जॉइंट्स के लिए खेलेंगे। टूर्नामेंट के दौरान रोजाना दो मैच खेले जाएंगे और 17 फरवरी तक क्वालीफायर मुकाबलों की समाप्ति के बाद 18 फरवरी को धमाकेदार फाइनल देखने को मिलेगा।

सभी टीमें और खिलाड़ी

दुबई जायंट्स : शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, केनर लुईस, केविन ओ ब्रायन, ब्रेंडन टेलर, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, एच मसाकद्ज़ा, रिचर्ड लेवी, ल्यूक फ्लेचर, राहुल यादव, क्रिस्टोफर एम, सिड त्रिवेदी, एस प्रसन्ना।


संबंधित समाचार