होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

अंबिकापुर के नवीन एयरपोर्ट से राजधानी के लिए हुए रवाना, फ्लाइट के बारे में दिया बड़ा बयान 

अंबिकापुर के नवीन एयरपोर्ट से राजधानी के लिए हुए रवाना, फ्लाइट के बारे में दिया बड़ा बयान 

रिपोर्टर - संतोष कश्यप 
अंबिकापुर।
अंबिकापुर से बिलासपुर और रायपुर के लिए हवाई सेवा शुरू होने के बाद आज प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव माँ महामाया एयरपोर्ट  अंबिकापुर पहुंचे और रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

इससे पहले डिप्टी सीएम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस एयरपोर्ट की लंबे समय से मांग रही है, जिसका परिणाम है कि अंततः हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है। लेकिन 19 सीटर विमान पर्याप्त नहीं होगा, बड़े विमान की जरूरत पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि नियमित फ्लाइट होगी तो और बेहतर सुविधा मिल सकेगी लेकिन अनिश्चितता टाइमिंग की बनी हुई है, क्योंकि फ्लाइट आ रही है या नहीं, इस बात की चिंता बनी रहती है।

हवाई सेवा के विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि रायपुर से मुंबई, दिल्ली, भोपाल जैसे अन्य राज्यों के फ्लाइट के हिसाब से टाइमिंग को सेट करना होगा, जिससे लोगों को और बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इस क्षेत्र में ज्यादातर लोग जो बनारस जाना चाहेंगे, इसलिए बनारस की कनेक्टिविटी होना भी जरूरी है।

टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम


संबंधित समाचार