होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को इस मामले में मिली 14 दिनों की रिमांड, ATS करेगी पूछताछ 

Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को इस मामले में मिली 14 दिनों की रिमांड, ATS करेगी पूछताछ 

Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की मुश्किलें बढ़ गई है। गुजरात एटीएस ने लॉरेंस को 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एटीएस लॉरेंस से सीमा पार से ड्रग्स तस्करी करने के मामले में पूछताछ करेगी। बता दें कि गुजरात एटीएस ने करीब छह महीने पहले के मामले में लॉरेंस बिश्नोई को कच्छ जिले की नलिया कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान एटीएस ने बिश्नोई की 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने इस मांग को स्वीकार कर विश्नोई को 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि पिछले साल के 14 सितंबर को एटीएस ने भारतीय तटरक्षक बल के साथ एक संयुक्त अभियान किया और कच्छ जिले स्थित जखाऊ बंदरगाह के नजदीक समुद्र में पाकिस्तान की एक मछली पकड़ने की नौका को रोका।

READ  MORE :  95 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, 2 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित


लॉरेंस बिश्नोई पर हेरोइन तस्करी करने का आरोप: 

Lawrence Bishnoi: एटीएस की टीम ने नौका की छानबीन की तो उससे 200 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की 40 किग्रा हेरोइन बरामद की गई। गुजरात एटीएस मे इस मामले में पूछताछ की और जांच की तो पता चला कि इसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई की संलिप्तता है। टीम ने मौके से नौका में सवार पाकिस्तान के छह नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपियों से मामले में पूछताछ की गई तो पता चला कि हेरोइन दिल्ली के दो निवासियों सरताज मलिक तथा जग्गी सिंह की मदद से दिल्ली तथा पंजाब जैसे उत्तरी राज्यों में सप्लाई किया जाना था। बाद में एटीएस ने दोनों मददगारों को भी गिरफ्तार कर लिया। 

READ  MORE : दिल्ली एमसीडी में एक बार फिर शैली ओबेरॉय बनीं मेयर


व्हाट्सएप के जरिए जेल से चलाता था गिरोह: 

Lawrence Bishnoi: पुलिस ने बताया कि नाइजीरिया के एक नागरिक समेत दो तस्कर मादक पदार्थ की तस्करी करने का काम कर रहे थे। दोनों तस्कर पंजाब में जेलों में बंद हैं। इसके अलावा यह भी सामने आया था कि लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब की कपूरथला जेल से कॉल कर यह साजिश रची थी। पुलिस को शक है कि इस तस्करी का मास्टर माइंड लॉरेंस बिश्नोई है। वहीं, आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला कि हेरोइन के तस्कर मीराज रहमानी और अनी चीफ ओबिन्ना उर्फ चीफ जेल से गिरोह चला रहे थे। रहमानी कपूरथला जेल में और ओबिन्ना अमृतसर जेल में बंद है। आरोप है कि दोनों बिश्नोई के लिए काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि वे व्हाट्सएप तथा वीओआईपी कॉल का इस्तेमाल कर इस गिरोह को चला रहे थे।
 

READ  MORE : देश में कोरोना मामले में एक बार फिर आई उछाल, 24 घंटों में मिले 9,629 नए मामले

Watch Latest News Video: 

https://youtube.com/live/CAn0jP1m4BE

 

 


 


संबंधित समाचार