Land for Job Scam Case: जमीन के बदले नौकरी मामले में 10 मार्च को ED ने लालू यादव के तीनों बेटियों के घर समेत 24 ठिकानों पर छपा मारा था अब आज 11 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने खुलासा किया है कि छापेमारी में क्या क्या पाया गया है. ED ने बताया कि इस छापेमारी में 1 करोड़ रुपये नकद, 1900 अमेरिकी डॉलर, करीब 540 ग्राम गोल्ड, सोने के 1.5 किलोग्राम जेवरात जिसकी कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपये और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं .
350 करोड़ की अचल संपति खरीदी गई:
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारीयों ने आगे बताया है कि 600 करोड़ रुपये में से 350 करोड़ की अचल संपति खरीदी गई है और 250 करोड़ रुपये बेनामी प्रोपर्टी सामने आया. ज्यादातर जमीन पटना के इलाकों में गलत तरीके से रेलवे मंत्री लालू यादव के जरिए भारतीय रेलवे में जॉब देने के नाम पर हड़प ली गई. जिसकी कीमत वर्तमान में 200 करोड़ रूपये है.
नौकरी पाने वालों में लालू यादव के करीबी: ED का दावा
कब्ज़ा की गई जमीन में चार टुकड़े ऐसे थे जो साढ़े सात लाख रुपये में ग्रुप डी की जॉब दिलाने में खरीदी गई. जिसे बाद में आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दोजाना को साढ़े तीन करोड़ में बेच दिया गया. इसके पैसे ज्यादातर तेजस्वी यादव के बैंक अकाउंट में भेजे गए. ED ने ये भी दावा किया है कि रेलवे जोन में नौकरी पाने वालों में लालू यादव के परिवार के विधानसभा क्षेत्र से थे.
READ MORE:होली में जापान की युवती से की गई थी बदसुलूकी, दिल्ली पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, तीन आरोपी गिरफ्तार
Watch Latest News Video: