भोपाल : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार एक बार फिर प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहना योजना की सौगात देना जा रहे है। यह राशि इस बार शाजापुर से ट्रांसफर की जायगी। हालांकि इस बार प्रदेश की 1.63 लाख लाड़ली बेहनो को योजना से बाहर कर दिया गया है। जिसके तहत इस बार 1.26 करोड़ महिलाओं को ही योजना का लाभ सकेगा। बता दें कि पहले 1.28 करोड़ महिलाओं के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर की जाती थी।
12 जनवरी को होगी योजना की राशि
सीएम मोहन इस बार योजना की 20वी क़िस्त शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील से 12 जनवरी को जारी करेगी। इसकी जानकारी सीएम ने एक्स पर वीडियो पोस्ट साझा करते हुए दी। सीएम ने लिखा कि, ’12 जनवरी से प्रदेशभर में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ होगा। उसी दिन मैं शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील से लाड़ली बहनों के खातों में “लाड़ली बहना योजना” की राशि अंतरित करूंगा।
28 जनवरी 2023 को शुरू की गई थी योजना
बता दें कि इस योजना के तहत हर माह महिलाओं को 1250 रुपए आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है। पहले यह राशि हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती थी। लेकिन त्योहार के चलते तारीखों में बदलाव किये गए। बता दें कि एमपी के पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। शुरुआती महीनों में महिलाओं के खातें में सिर्फ 1000 रुपए ही ट्रांसफर किए जाते थे। लेकिन बाद में योजना की राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई।