होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

जीवित रहने तक सुविधाओं की कमी और मृत्यु के बाद शव वाहन की कमी, यह तस्वीर आपको झकझोर देंगी

जीवित रहने तक सुविधाओं की कमी और मृत्यु के बाद शव वाहन की कमी, यह तस्वीर आपको झकझोर देंगी

रिपोर्टर - संतोष कश्यप 
अम्बिकापुर।
लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड में स्थित ग्राम पटकुरा के आश्रित ग्राम घटोंन में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल बीमारी के बाद गांव के एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने उसे बांस के सहारे चार लोगों ने रस्सी से बांधकर मृत युवक के शव को गाँव तक लेकर गए। यह घटना बेहद ही झकझोर देने वाली है। 

पथरीले घाट और जर्जर सड़क बनी मुसीबत 
आपको बता दें कि गाँव में मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है। सड़क के नाम पर पथरीले और घाटों के मार्ग से होकर गाँव में प्रवेश होता है। किसी को इलाज के लिए अस्पताल जाना हो या शव को घर वापस लाना हो तो ऐसे चार लोगों के कंधे में जाना पड़ेगा क्योंकि गांव में सड़क की सुविधा ही नहीं है।  

शासन प्रशासन इस ओर नहीं दे रहा ध्यान
जिला प्रशासन द्वारा भी ग्रामीणों की मूलभूत सुविधा के लिए आज पर्यन्त कोई ठोस कदम नहीं उठाने से यहां के लोग मजबूरीवश अपना गुजर बसर करने पर विवश है। शासन प्रशासन के अधिकारी आज तक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जीवित रहने तक सुविधाओं की कमी और मृत्यु के बाद जर्जर पथरीले रोड़ के कारण शव वाहन की कमी से ग्रामीण जूझ रहे हैं। 
 

 


संबंधित समाचार