जयपुर। IIFA Awards: जयपुर के पिंक सिटी में रविवार को आईफा अवॉर्ड्स आयोजित किया गया था। जहां पर फिल्मी सितारों ने कीन कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। इस बीच तमाम सितारों ने स्टेज पर परफॉर्म भी किया। इसके बाद अवॉर्ड बांटे गए। वहीं इस बार के आईफा अवॉर्ड्स में फिल्म लापता लेडीज छाई रही। जिसमें अभिनेता रवि किशन को फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) के लिए अवॉर्ड मिला। इस फिल्म में रवि किशन ने पुलिस अधिकारी श्याम मनोहर की भूमिका निभाई थी जिसके लिए उन्हें स्पोर्टिंग रोल के लिए अवॉर्ड मिला। इस बार आइफा में आर्टिकल 370 के 'दुआ' सॉन्ग के लिए जुबिन नौटियाल को प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा श्रेया घोषाल को मेरे ढोलना के लिए अवॉर्ड मिला है।
कार्तिक आर्यन सहित इन एक्टर को मिला अवॉर्ड :
वहीं फिल्म किल के लिए लक्ष्य ललवानी को बेस्ट डेब्यू एक्टर (मेल) का अवॉर्ड मिला है। प्रतिमा रोटा को बेस्ट डेब्यू अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला है। इसकेसाथ ही कुणाल खेमू को फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है।बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन को मूल भुलैया 3' के लिए मुख्य भूमिका में बेस्ट परफॉर्मेस (मेल) का पुरस्कार जीता। अवॉर्ड जीतने के बाद अभिनेता ने कहा कि जब उन्होंने सुपरस्टार अक्षय कुमार से यह फ्रैंचाइजी उन्हें मिली थी तो लोगों ने उन पर संदेह किया था। अभिनेता ने कहा, भूल भुलैया कठिनाइयों से भरा सफर रहा है। शुरुआत से ही जब मुझे भूल भुलैया 2' के लिए चुना गया तो कई सवाल उठाए गए थे कि क्या में फिल्म को आगे बढ़ा पाऊंगा? में दर्शको को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस यात्रा के दौरान हमारा साथ दिया। आईफा के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन राकेश रोशन की सिनेमा को दी गई विरासत का सम्मान किया गया। उन्हें भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। राकेश रोशन को रेखा ने अवॉर्ड दिया।
बेस्ट कोरियोग्राफर और ओरिजिनल स्टोरी:
राधव जुयाल को किल' फिल में नेगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड मिला। और जानकी बोदीवाला को 'शैतान' में सपोर्टिंग रोल (फीमेल) का अवॉर्ड मिला। बेस्ट स्टोरी (एडाप्टेड) का अवॉर्ड 'मेरी क्रिसमस' को मिला बेस्ट स्टोरी (एडाप्टेड) का अवॉर्ड 'मेरी क्रिसमस की टीम को दिया गया, जिसमें श्रीराम राघवन, अरिजीत बिश्वास, पूजा सुरती और अनुकृति पड़े शामिल थे। बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी का पुरस्कार लापता लेडीज के बिप्लब गोस्वामी को मिला। इसके अलावा बोस्को और सीजर को मोहम्मद को किल के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का पुरस्कार से सम्मानित किया।
इन फिल्म को मिले सबसे ज्यादा अवॉर्ड :
'लापता लेडीज के लिए संपत राय को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। किरण राव को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला और इसी फिल्म के लिए नितांशी गोयल ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। जिसके बाद वह भावुक हो गई। वहीं, प्रशांत पांडे को इसी फिल्म के लिए सजनी गाने के लिए बेस्ट लिरिक्स के लिए अवॉर्ड मिला। जबीन मर्चेंट को लापता लेडीज के लिए बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला। लापता लेडीज के लिए ही बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए स्नेहा देसाई को अवॉर्ड मिला। किरण राव ने ट्रॉफी जीतने के बाद कहा, 'लापता लेडीज' जैसी फिल्म के लिए पुरस्कार जीतना सौभाग्य की बात है। यह एक शानदार रात थी। इस तरह की फिल्म बनाना भी सौभाग्य है। लोगों के प्यार की तुलना में कुछ भी नहीं है जो कहते हैं कि हमने आपकी फिल्म सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि कई बार देखी है। यही वह चीज है जिसके लिए एक फिल्म निर्माता जीता है।
आईफा अवॉर्ड 2025 की विनर्स लिस्ट :
आईफा अवॉर्ड 2025 की विनर्स लिस्ट में टेक्निकल अवॉर्ड्स बेस्ट साउंड डिज़ाइन का पुरस्कार: सुभाष साहू को 'किल' के लिए, बेस्ट लीड एक्ट्रेस फीमेल- नितांशी गोयल (लापता लेडीज), बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का पुरस्कार: रफी इन्हें मिला अवार्ड, बेस्ट स्टोरी (ओरिजनल) - बिपलाब गोस्वामी,''वेस्ट साउंड मिक्सिंग का पुरस्कार: सुभाष साहू को किल' के लिए, (लापता लेडीज),बेस्ट डेब्यू (मेल)- लक्ष्य लालवानी- (किल), बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल- जानकी बोदीवाला (शैतान),वेस्ट स्क्रीनप्ले राइटर का पुरस्कार: स्नेहा देसाई को लापता लेडीज के लिए, बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज), बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर - राम संपत (लापता देवियों) बेस्ट पिक्चर- (लापता लेडीज),बेस्ट लीड एक्ट्रेस फीमेल- नितांशी गोयल (लापता लेडीज), बेस्ट लीड एक्टर मेल- कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3),बेस्ट डेब्यू (मेल)- लक्ष्य लालवानी- (किल), बेस्ट डायरेक्टोरियल डेब्यू- कुणाल खेमू ( मडगांव एक्सप्रेस),भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट- राकेश रोशन , बेस्ट सपोर्टिंग रोल फीमेल- जानकी बोदीवाला (शैतान), बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे (लापता लेडीज का गाना सजनी), बेस्ट डेब्यू फीमेल- प्रतिभा रांता (लापता लेडीज) ,बेस्ट सिंगर फीमेल- श्रेया घोषाल (भूल भुलैया 3 का अमी जे तोमर 3.0), स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई - लापता लेडीज, बेस्ट साउंड डिजाइन- सुबाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई, राहुल करपे - (किल) बेस्ट, आदित्य धर, आदित्य सुहास जंभाले, मोनाल ठाकर - आर्टिकल 370, बेस्ट सिंगर मेल- जुबिन नौटियाल (धारा 370 का दुआ) बेस्ट डायलॉग- अर्जुन धवन, बेस्ट वीएफएक्स- रेड चिलीज वीएफएक्स - भूल भुलैया 3, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- रफ़ी महमूद - किल, बेस्ट सपोर्टिंग रोल मेल- रवि किशन- (लापता लेडीज), इसके अलावा बॉस्को-सीज़र (बैड न्यूज का तौबा तौबा) को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड मिला है।