होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Kuno National Park News: कूनो नेशनल पार्क से फिर आई बुरी खबर, एक और चीते की मौत, अब तक इतनो की गई जान  

Kuno National Park News: कूनो नेशनल पार्क से फिर आई बुरी खबर, एक और चीते की मौत, अब तक इतनो की गई जान  

Kuno National Park News: मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क के एक और मृत्यु की खबर सामने आई है. मृत मादा चीते का नाम तब्लीशी (दात्री) था. इसके पीछे की मित की वजह अभी तक पता नहीं चली है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट रिपोर्ट के बाद ही इसका पता चलेगा. अब कूनो नेशनल पार्क में कुल 14 चीते बचे हुए है. 

चीतों के लिए जिम्मेदार चिता प्रोजेक्ट से जुड़े लोग अब काफी चिंतित है. कूनो नेशनल पार्क में लगातार चीतों की मौत के कारण चीतों को बड़े बाड़े में बंद कर दिया गया है और अब नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टर की निगरानी में है. पिछले कुछ समय में 6 चीतों के रेडियो कॉलर भी हटाए गये है और कुछ चीतों को बड़े बाड़े में बंद कर दिया गया है.  

पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए आठ चीतों को जंगल में छोड़ा था, जिसमें 8 चीते नामीबिया और 12 चीतों दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे. इसके साथ ही मादा चिता ने तीन शावकों को जन्म दिया था, लेकिन उनमें से सभी की मौत हो गई है. इस चिता प्रोजेक्ट में कुल 9 चीतों की मौत हो गई है और कूनो में अभी 14 चीते बचे है. चीतों की मौत के बाद उनकी निगरानी को बढ़ा दिया गया है. 

Read More:संविदा कर्मचारियों का हड़ताल समाप्त, बोले-' काका है तो भरोसा है'

 


संबंधित समाचार