होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

KORBA Drunk girl created ruckus : कोरबा में शराब के नशे में युवती ने जमकर किया हंगामा, अस्पताल के गार्ड का फ़ोन तोड़ा

KORBA Drunk girl created ruckus : कोरबा में शराब के नशे में युवती ने जमकर किया हंगामा, अस्पताल के गार्ड का फ़ोन तोड़ा

 Drunk girl created ruckus : छत्तीसगढ़ के कोरबा के अस्पताल में एक युवती ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया है। नशे में धुत युवती ने पहले डॉक्टर के लिए भद्दे शब्दों का प्रयोग किया फिर अस्पताल के गार्ड का फ़ोन भी तोड़ दिया रविवार-सोमवार रात को एक युवती अपने कुछ दोस्तों के साथ इलाज के लिए जिला अस्पताल आई थी।

READ MORE : भारत-श्रीलंका का पहला टी20 मुकाबला आज, हार्दिक पांड्या कर रहे टीम इंडिया की कप्तानी...

यहां आने के बाद उसने डॉक्टर को बताया कि उसे सीने में दिक्कत हो रही है। इस पर नर्स ने उसके हाथ में ड्रिप लगाया था। बॉटल चढ़ाने की तैयारी थी। बताया गया कि ड्रिप लगाने को लेकर ही युवती नर्स से झगड़ा करने लगी। कहने लगी ये कैसे ड्रिप लगा रही है। ये कहते हुए लड़की ने चिल्लाने शुरू कर दिया। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका। फिर भी लड़की नहीं मानी। तब गार्ड फोन पर उसका वीडियो बनाने लगे। ये देखने के बाद युवती ने एक गार्ड का फोन तोड़ दिया। इसके बाद दूसरे गार्ड का भी फोन तोड़ दिया। उधर, अस्पताल प्रबंधन ने डायल 112 को इसकी सूचना दे दी।

READ MORE दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन मामले में हुआ नया खुलासा, हादसे के बाद मौके से भागी युवती की सहेली

मगर युवती का हंगामा जारी रहा। युवती ड्यूटी डॉक्टर के चेंबर में पहुंच गई। कहने लगी कि ये कैसे इलाज किया जा रहा है। मेरे हाथ से ड्रिप क्यों उखाड़ा गया है बोलो। यहां पर कैमरा नहीं लगा हुआ है नहीं तो दिखाती। इसके बाद भी युवती रुकी नहीं। कहने लगी ये कैसा डॉक्टर है, मेरा सीना जल रहा है। मैं अस्पताल में एडमिट होना चाहती हूं। मगर ये कैसे कर रहे हैं। इन लोगों को शर्म नाम की चीज नहीं है।

latest news Videos यहां देखें:

 

    

 


संबंधित समाचार