होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Kolar Sixlane Road : विधायक शर्मा ने किया सिक्स-लेन का दौरा, सुबह अधिकारियों को साथ लेकर किया निरीक्षण

Kolar Sixlane Road : विधायक शर्मा ने किया सिक्स-लेन का दौरा, सुबह अधिकारियों को साथ लेकर किया निरीक्षण

भोपाल। हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा शनिवार को जाड़े के मौसम में भी तड़के सुबह सिक्स-लेन का दौरा करने निकल पड़े। विधायक ने कोलार पहुंचकर अधिकारियों के साथ पहले सिक्स-लेन की प्रगति का जायजा लिया, जिसके उपरांत उन्होंने कोलार में ही दानिश कुंज एवं हिनोतिया फोर-लेन मार्ग के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। इस दौरान वह क्षेत्र में आयोजित पल्स पोलियो अभियान की रैली में सम्मिलित हुए।

24 घंटे, 7 दिन सक्रियता के कारण हुजूर विस विकास में अग्रणी: शर्मा

निरीक्षण को पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जब हुजूर की कमान संभाली थी तब बहुत असुविधाएं थीं, कई स्तर पर विकास की गुंजाइश था, लेकिन काम नहीं हो पाया था, नागरिक प्रगति के अनेकों अवसर थे, जिनका लाभ उठाते हुए मैंने न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कराया, बल्कि नागरिक सुविधा के भी अनेकों आयाम स्थापित किए। जब से विधायक बना 24×7 क्षेत्र की तरक्की के लिए सक्रिय रहा, जिसके परिणाम आज हमारी हुजूर विधानसभा विकास में प्रदेश की अग्रणी विधानसभाओं में आने लगी है। हमारा अधिकांश हिस्सा ग्रामीण होने के बावजूद भी वहां महानगरों की तर्ज पर विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। अब वह दिन दूर नहीं जब हुजूर तरक्की और नागरिक सुविधाओं में प्रदेश का रोल-मॉडल बनकर उभरेगी।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने दिए यह निर्देश

सिक्स लेन का लगभग सभी कार्य पूरा हो चुका है। जल्द से जल्द शेष कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। 
मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी की जा चुकी है।
मार्ग पर बनी नालियों की अच्छे से साफ-सफाई और कचरा निकालने के निर्देश दिए। 
जहां कार्य जारी है वहां पर किसी भी प्रकार के मलवे का संग्रहण नहीं करने को कहा है ताकि आवागमन में समस्या न हो।
आईबीडी कॉलोनी, दृष्टि सिटी पर हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी साथ ही डी मार्ट चौराहे पर भी एक अतिरिक्त हाई मास्ट लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।


संबंधित समाचार