होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Aadhaar Card और मास्क्ड आधार में क्या है अंतर, जानें उपयोग से लेकर हर जरूरी चीज़े, नहीं तो हो जाएगी दिक्कत

Aadhaar Card और मास्क्ड आधार में क्या है अंतर, जानें उपयोग से लेकर हर जरूरी चीज़े, नहीं तो हो जाएगी दिक्कत

भोपाल ;आधार कार्ड हमारे लिए बेहद जरूरी है। यहां एक ऐसा पहचान पत्र है। जिसका उपयोग हम हर जगह पर करते है। चाहे वो होटल हो, क्लब हो या फिर अधिकारी ऑफिस । इस कार्ड में हमारी हर एक छोटी से बड़ी जानकारी उपलब्ध रहती है। जिसे भारत सरकार द्वारा एक अलग मान्यता दी गई है। लेकिन क्या आप जानते है कि इस कार्ड के जितने यूज़ है। उतने ही नुकसान, अगर ये कार्ड गलती से खो गया तो फिर आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योकि इस कार्ड में आपकी हर जानकारी मौजूद रहती है।

मास्क्ड आधार का उपयोग

ऐसे में अगर ये कार्ड आपसे कभी खो जाए तो आपकी ईडी का कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है। जिसकी वजह से आपको काफी दिक्कतों हो सकती है। अगर आप भी इन चीज़ो से बचना चाहते है तो आपको मास्क्ड आधार का उपयोग करना चाहिए। ताकि आपकी जानकारी गुप्त रहे और सिमित लोगों तक पहुंच सके। तो चलिए जानते है क्या है मास्क्ड आधार कार्ड और उसके फायदे। 

क्या है मास्क्ड आधार?

मास्क्ड आधार एक विशेष पहचान पत्र है। जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के जरिए गोपनीयता बढ़ाने और आधार जानकारी के जोखिम को प्रतिबंधित करने के लिए पेश किया गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुताबिक, "मास्क्ड आधार ऑप्शन आपको अपने डाउनलोड किए गए ई-आधार में अपना आधार नंबर छिपाने की अनुमति देता है. मास्क्ड आधार नंबर का मतलब आधार नंबर के पहले 8 अंकों को "xxxx-xxxx" जैसे कुछ अक्षरों से बदलना है, जबकि आधार नंबर का केवल आखिरी 4 अंक ही दिखता है." गौरतलब है कि इसका उपयोग कर आप अधिकतर मामलों में फ्रॉड और इसके मिसयूज से बच सकते हैं। 

मास्क्ड आधार का उपयोग इस प्रकार हैं

यह आपकी गोपनीयता की रक्षा करता है। 
यह आपके आधार नंबर का दुरुपयोग होने से रोकता है। 
यह अधिकांश संगठनों के जरिए स्वीकार किया जाता है। 
यदि आपको अपना आधार नंबर किसी के साथ साझा करने की आवश्यकता है, तो आप अपने पूर्ण आधार नंबर के बजाय मास्क्ड आधार साझा कर सकते हैं. यह आपकी गोपनीयता की रक्षा करने में मदद करेगा। 
 


संबंधित समाचार