Khelo India Youth Games: मध्यप्रदेश पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करने जा रही है. आज 30 जनवरी से राजधानी भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आगाज हो रहा है. यह प्रतियोगिता भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित की गई है. 26 खिलाड़ी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 5 फरवरी तक मुकाबला करेंगे.
27 तरह के गेम्स खेले जाएंगे:
मध्यप्रदेश के आठ शहरों में खेलों इंडिया का आयोजन किया गया है. जिसमें 27 तरह के गेम्स खेले जाएंगे. जिसे लेकर खिलाडियों और दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ है. बता दें इससे पहले खेलो इंडिया यूथ गेम्स दिल्ली, पुणे, गुवाहाटी और पंचकुला में आयोजित हो चुके हैं. यह पहली बार है जब मध्यप्रदेश को इसकी मेजबानी करने का मौका मिला है.
Stay Tuned for the Grand Opening Ceremony of #KheloIndia Youth Games 2022 .
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) January 30, 2023
Tonight, 7️⃣PM onwards at 📍Tatya Tope Stadium, Bhopal 👍
The 5th Khelo India Youth Games will be organised in Madhya Pradesh from January 30 to February 11.#KIYG2022 #KheloIndiaInMP@kheloindia pic.twitter.com/diMKlTUZ3z
Latest News Videos देखें: