Khalistan supporter: पंजाब पुलिस ने जालंधर के मैहतपुर इलाके से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी मोगा की ओर जा रहे थे। अमृतपाल को पंजाब पुलिस द्वारा घेरे जाने पर खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए भाग गया। जिसके बाद पुलिस की करीब 100 गाड़ियां उसके पीछे लग गईं। जिसके बाद उसे जालंधर के नकोदर एरिया से गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी अजनाला थाने पर हमले से जुड़े केस में हुई है। पंजाब में मामले की गंभीरता को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
Intelligence agencies keeping close watch on Punjab situation as state police launch operation to arrest Amritpal Singh
— ANI Digital (@ani_digital) March 18, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/MgYoOnXnOc#AmritpalSingh #Punjab #PunjabPolice pic.twitter.com/2AMGcLA0Wn
बता दें खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल है जिसके खिलाफ 3 केस डर किए गे एहेन. जिसमें से 2 मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं। जहाँ अमृतपाल के करीबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद अमृतपाल नाराज होकर अजनाला थाने पर हमला कर दिया था.
Read More: पीएम मोदी ने किया ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन का उद्घाटन, एक डाक टिकट और एक सिक्का भी किया जारी
Watch Latest News Videos: