Kedarnath Dham: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में और चार धामों में से एक उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को खोल दिए गए हैं. केदारनाथ मंदिर के कपाट को पूरे विधि विधान के साथ खोले गए, इस दौरान मंदिर को करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था. मंदिर को करीब आठ हजार श्रद्धालु के उपस्थिति में खोला गया है. अब अगले छह महीने तक श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।
#WATCH उत्तराखंड: केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं। मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। pic.twitter.com/4Z5lE4MPbJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
पंजीकरण 30 तारीख तक के लिए बंद:
मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक बर्फ़बारी और बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किए जाने की वजह से रविवार को राज्य सरकार ने केदारनाथ के लिए 30 तारीख तक के लिए पंजीकरण बंद कर दिया. और यात्रियों को ऋषिकेश, गौरीकुंड, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग में ही ठहरने के लिए कहा जा रहा.
READ MORE: पीएम मोदी आज केरल को देंगे डबल गिफ्ट, पहला वंदे भारत ट्रेन और दूसरा... पढ़िए पूरी खबर
WATCH LATEST VIDEO :
https://www.youtube.com/watch?v=sS_WX2WkcKo