Kaushalya Vihar : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर वासियों को करोड़ों के कार्यों की सौगात दी है। और कमल विहार का नाम बदलकर उसको कौशल्या विहार कर दिया गया है। रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रखते हुए यहाँ कार्यक्रम किया गया है।
READ MORE : कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में आए नन्हे मेहमान, शेरनी सुंदरी ने 3 शावकों को दिया जन्म
जहाँ पर मुख्यमंत्री बघेल ने कमल विहार का नाम कौशल्या विहार रखने की घोषणा की है। कार्यक्रम में उन्होंने सीधे जनता से बात करते हुए पूर्व सरकार को भी घेरा है। रायपुर के बोरिया-खुर्द मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में राखी साहू नाम की युवती ने मुख्यमंत्री से बात की है और मुख्यमंत्री के सवालों का जवाब दिया है जब उन्होंने पूछा धनंवतरी योजना का लाभ मिल रहा है की नहीं युवती ने जवाब देते हुए कहा है की मेडिकल स्टोर से शुगर की दवाएं लेती हूं, CM ने पूछा घर में कितने लोग हैं, लड़की ने कहा- 4 लोग हैं पापा को शुगर है, उनके लिए दवाएं लेती हूं। CM ने पूछा कितनी की लेते हो दवाएं, लड़की ने कहा 600 रुपए कि लेते हैं, पहले 1700 की मिलती थी।
watch latest news video:
https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/