Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election) 10 मई को होने वाला है। इसके नतीजे 13 मई को आने हैं। इसके लिए राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर रणनीतिक तैयारियों में जुट गई है। इन राजनीतिक पार्टियों के कई नेता कर्नाटक (Karnataka) का दौरा करते दिख रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी रविवार से कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज यानी सोमवार को कर्नाटक के बेलगाम में गन्ना किसानों से बातचीत की है और केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को किसानों के मुद्दों को लेकर आड़े हाथों लिया है।
राहुल गांधी बोले- फोकस केवल कुछ अरबपतियों पर
Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक (Karnataka) के बेलगाम (Belgav) में किसानों से बातचीत करते हुए कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार का ध्यान केवल 2-3 अरबपतियों पर ही है। केंद्र का ध्यान किसानों, मजदूरों और छोटे वेंडरों पर बिल्कुल भी नहीं है। राहुल ने कहा कि अरबपतियों को बैंक से कर्ज आसानी से मिल जाता है, अगर कोई बात भी हो जाती है तो आसानी से कर्ज माफ कर दिया जाता है, लेकिन गरीब मजदूरों और किसानों को बैंक (Bank) से कर्ज लेने के लिए कई महीनों तक इंतजार करना पड़ता है, तब उन्हें कर्ज मिलता है। राहुल ने आगे कहा कि किसानों का कर्ज कभी भी माफ नहीं होता है। सरकार केवल अरबपतियों का ही फायदा देखती है।
जीएसटी पर भी बोले राहुल गांधी
Karnataka Assembly Election 2023: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जीएसटी (GST) को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी देश में सिर्फ अमीरों की मदद के लिए लागू किया गया है। यह बहुत ही कठिन प्रकिया है। आधे लोगों को यह भी नहीं पता होता है कि इसे कैसे और कब भरना है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगों में लेखाकार होते हैं, जो इन सभी चीजों का ध्यान रखते हैं, इसके कारण से छोटे दर्जे के उद्योग बंद हो जाते हैं। राहुल ने यह भी कहा कि जब हमारी सरकार दिल्ली में आएगी तो हम जीएसटी को बदल देंगे। केवल एक ही टैक्स को लागू किया जाएगा।