Bigg Boss 18 : सुपरस्टार सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो पिछले 3 महीनों से दर्शकों का लगातार एंटरटेनमेंट कर रहा है। और अब आखिरकार ‘बिग बॉस 18’ को उसका विजेता मिल गया है। दरअसल टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने कई स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को पछाड़कर फाइनली बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीत ली है। शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ करणवीर मेहरा ने 50 लाख रुपए की प्राइज मनी भी दी गई है।
ट्रॉफी लिए सेट के बाहर आए नजर :
वहीं अब इस शो के बादपहला पोस्ट करणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वह हाथ में ट्रॉफी थामे अपनी बहन और मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए ऑडियंस को धन्यवाद दिया है। इस तस्वीर में करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 की ट्रॉफी को हाथ में पकड़े फोटोज शेयर की है। जिसमें वह शो के सेट के बाहर नजर आ रहे हैं ।
ये खिताहब आपके नाम : करणवीर
इस पोस्ट में विनर ने लिखा है कि, हम सब जिस पल का इंतज़ार कर रहे थे आखिरकार वह अब सामने आ आई है। बिग बॉस 18 का खिताब जनता के लाडले करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर ली है। इसके उन्होंने लिखा सभी ने मुझे ताकत दी है, ये खिताहब आपके नाम।' वादे के मुताबिक आपका असली हीरो ट्रॉफी लेकर आ गया है। वहीं विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के रनर अप रहे हैं ।
वोटिंग ट्रेंड में चल रहे थे आगे :
जानकारी के मुताबिक इससे पहले करणवीर मेहरा ने रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 के भी विनर बने थे। जिसके बाद उनका सिक्का बिग बॉस 18 में भी जमा गया है। बतादें कि पिछले कई दिनों से करणवीर ऑडियंस की पसंद बन गए थे। साथ ही वोटिंग ट्रेंड में भी वह सबसे आगे थे। हालांकि वोटों के मामले में विवियन डीसेना ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी। जिसके बाद अंत में करणवीर ट्रॉफी के हकदार बना गए।
ग्रैंड फिनाले रहे शामिल :
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले शनिवार यानी (19 जनवरी) को आयोजित किया गया था। जिसमें विजेता का नाम अभिनेता व शो के होस्ट सलमान खान के द्वारा अनाउंस किया गया। इस दौरान विवयन शो के पहले रनर-अप और रजत दलाल दूसरे रनर-अप रहे हैं। इसके अलावा अविनाश मिश्रा तीसरे और ईशा चौथे तो चुम दरांग ने पांचवां पायदान हासिल किया है।