Kalinga University Hooliganism: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संचालित कलिंगा यूनिवर्सिटी में दो पक्षों के स्टूडेंट्स के बीच जमकर मारपीट की खबर आई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद मामला प्रकाश में आया. रॉड, डंडे और बेस बॉल का बैट लेकर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में घुसे, जिसके बाद जो सामने आए उन्हें बुरी तरह पीटा. बाथरूम में घुसकर लड़कों को पीटा, शीशे, वॉश बेसिन तोड़ डाले। यह घटना सोमवार शाम की है, जिसका वीडियो वायरल होने पर सामने आ रहा है.
यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट से की गई बात:
इस मामले में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट से बात की गई जिससे पता चला कि पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हाल ही में यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले हॉस्टलर्स और डे स्कॉलर्स के बीच विवाद हुआ था. जिसमें हॉस्टल के लड़कों ने डे स्कॉलर्स को पीट दिया था. इसी का बदला लेने के लिए सोमवार की शाम के इस घटना को अंजाम दिया गया. NSUI के नेता भी शामिल बताए गए हैं.
पुलिस ने दो गुटों पर दर्ज किया केस:
पहला गुट इस ममाले में LLB थर्ड ईयर के एक स्टूडेंट ने शिकायत दर्ज कराई है. और कहा हॉस्टल के रहने वाले राहुल ध्रुव ने प्रणय और आशीष नाम के स्टूडेंट्स को गालियां दीं। और कहा कि हॉस्टल में डे स्कॉलर की नहीं चलेगी. इसके बाद अनिकेत तिवारी, आदर्श, विशाल, सत्यम, गुरजीत, दीपक शाह, नाम के स्टूडेंट ने मारपीट शुरू कर दी जिससे स्टूडेंट को बहुत बुरी तरह मारा गया है.
दुसरे गुट आदर्श नाम के स्टूडेंट की शिकायत पर दूसरे गुट पर FIR दर्ज की गई है। उसने बताया कि वो अपने साथियों से बात कर रहे थे तभी प्रशांत चन्द्राकर अपने साथी हर्षवर्धन साहू, अभिषेक सिंह चौहान, सुशोभित शर्मा, अरबाज, कुलदीप को लेकर आया। और मारपीट शुरू कर दी.
हमले में घायल हुए बालकों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
READ MORE: मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी के दाढ़ी से दुलार करते आए नजर, चर्चा में फोटो