भोपाल : मध्यप्रदेश में कांग्रेस की यात्रा से पहले बयानबाजी का दौर जारी है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को संविधान बचाव यात्रा को छोड़ क्षमा यात्रा निकालनी चाहिए। जिस पर उमंग सिंघार ने पलटवार करते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय विवादित बयान देकर चर्चा में बने रहने की कोशिश करते हैं! असल बात तो ये है कि महू में होने वाली #Congress की रैली से #BJP घबराई हुई है।
विजयवर्गीय अनर्गल बयानबाजी करते रहते है
राहुल गांधी पर कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर लिखा कि कैलाश विजयवर्गीय विवादित बयान देकर चर्चा में बने रहने की कोशिश करते हैं! विजयवर्गीय ने जो कहा उस पर भला कौन भरोसा कौन करेगा। वैसे भी कैलाश विजयवर्गीय अनर्गल बयानबाजी और कुतर्कों के लिए चर्चित रहते हैं।
कांग्रेस की यात्रा से बीजेपी डरी हुई है
उमंग ने आगे कहा कि कैलाश विजयवर्गीय राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहे हैं। जबकि, बाबा साहेब अंबेडकर जी का संसद में अपमान अमित शाह ने किया वो क्यों माफी नहीं मांग रहे! असल बात तो ये है कि महू में होने वाली #Congress की रैली से #BJP घबराई हुई है और उसके बारे में दुष्प्रचार की जिम्मेदारी @KailashOnline जैसे नेताओं को सौंपी गई।