JP Hospital MRI : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज भोपाल के जेपी अस्पताल में एमआरआई जांच सेवा केंद्र का लोकार्पण किया। जेपी अस्पताल प्रदेश का पहला जिला चिकित्सालय बना जो एमआरआइ सेवा प्रदान करेगा। लोकार्पण के दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा है कि प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने के लिये तेजी से काम किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि नागरिकों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उनके ही जिले में उपलब्ध कराई जाएं।
उज्जैन और इंदौर में भी होगी शुरूआत
राजेन्द्र शुक्ला ने आगे कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त और विस्तारित करने के लिए सरकार सतत प्रयास कर रही है। एमआरआई जांच सेवा उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी जल्द शुरू की जाएगी। यह सेवा सीजीएचएस दर से 30 प्रतिशत कम शुल्क पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों के लिए यह सेवा निःशुल्क रहेगी।
जेपी में शुरू होगा हृदय संंबंधी उपचार
डिप्टी सीएम ने कहा है कि जेपी अस्पताल में मार्च 2025 तक कैथ लैब और हृदय उपचार संबंधी सुविधाओं का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद अस्पताल में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, हार्ट ट्रांसप्लांट और बाईपास सर्जरी जैसी उपचार शुरू हो जाएंगे। साथ ही 100 बिस्तरों की हृदय उपचार यूनिट की भी स्थापना की जाएगी।
रोजाना होगी 80 मरीजों की MRI
आपको बता दें कि जेपी अस्पातल में एमआरआई यूनिट 10 करोड़ 50 लाख की लागत से स्थापित किया गया। अस्पताल में 1.5 टेस्ला UMR 580 मशीन लगाई गई है, जो उन्नत तकनीक से लैस है। इस मशीन से रोजाना करीब 80 मरीजों की अमआरआई हो सकेगी।