Johsimath Matter: उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने से सैकड़ों घरों में दरारें आ गई हैं. यह मामला सुप्रीम कोर्ट पर सुनवाई के लिए पहुंच गया है. जिसे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने याचिका दायर की है. जिसपर आज सोमवार 16 जनवरी को सुनवाई की जानी है. बता दें इस मामले पर राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग उठाई गई है. अभी तक 148 भवनों को अनसेफ चिह्नित करते हुए इसे रहने योग्य नहीं माना था।
इस याचिका पर प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, पीएस नरसिंह और जेपी पारदीवाला की पीठ में सुनवाई होनी है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने याचिका दायर कर भूधंसाव को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। उन्होंने यह भी मांग कि है कि प्रभावित लोगों को तत्काल वित्तीय सहायता और मुआवजा दिया जाना चाहिए।
latest news video यहाँ देखें: