होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

jodhpur cylinder blast case: राजस्थान के एक शादी में हुए बम ब्लास्ट में 35 में से 17 महिलाओं की मौत केवल इज्जत बचाने के कारण हुई

jodhpur cylinder blast case: राजस्थान के एक शादी में हुए बम ब्लास्ट में 35 में से 17 महिलाओं की मौत केवल इज्जत बचाने के कारण हुई

jodhpur cylinder blast case: राजस्थान के जोधपुर के भूंगरा गांव में सिलेंडर ब्लास्ट कांड में 35 लोगों की जान गई है. जिसमें नया अपडेट आया है, उस ब्लास्ट में आग इतनी तेज थी कि लोगों की चमड़ी पर घर घर घर के दरवाजे और दीवारों पर चिपक गई. इस हादसे में सबसे ज्यादा महिलाओं की मौत हुई है जिसमें से 17 महिलाओं की मौत रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

READ MORE : छात्रावास अधीक्षक ने जिला अधिकारी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, मुख्यमंत्री के की मदद की अपील

जब आग लगी तो महिलाओं के कपड़े जलने लगे अपनी जान बचाने के लिए महिलाएं घर से बाहर की तरफ दौड़ी लेकिन सामने परिवार और रिश्तेदारों को देखकर और लज्जा के कारण वापस घर के अंदर चले गई. आग ने फिर उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं दिया राजस्थान की महिलाओं ने अपनी मर्यादा बचाने के लिए जान देना पसंद किया. अगर उस दिन महिलाएं कपड़ों की परवाह नहीं करती तो शायद कम मौते होती जब हादसा हुआ घर इसमें सैकड़ों लोग मौजूद थे इनमें 58 लोग जल गए.

क्या था मामला ? 

8 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर के भूंगरा गांव मैं शादी शादी के लिए बारात जा रही थी तभी ब्लास्ट हुआ और शादी का माहौल मातम में बदल गया.

इस हादसे से हुए घायल लोगों को जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया इस बारे में जब लोगों से बात की गई इस दौरान गांव में रहने वाले रिटायर्ड टीचर कल्याण सिंह ने बताया कि मैं उस दिन घर के बाहर खड़ा था बारात रवाना होने वाली थी दूल्हे को पाट पर बैठाया था.. महिलाएं दूल्हे को रवाना करने की तैयारी होने लगी थी. बाकी महिलाएं गीत गा रही थी. 30 से ज्यादा महिलाएं और 15 से ज्यादा बच्चे घर के अंदर थे. आग लगते ही महिलाएं और उनके बच्चे सबसे पहले आग की चपेट में आए.


महिलाओं और बच्चों की भीड़ घर के आंगन के बीच दूल्हे का इंतजार कर रहे थे. जिस सिलेंडर में आग लगी वह इनके सबसे ज्यादा करीब था. जब आग लगी तो सबसे पहले हाइट छोटे होने के कारण बच्चे चपेट में आ गए फिर महिलाएं इस दौरान पुरुष या तो कमरों में थे या फिर बाहर खड़े होकर बारात रवानगी का इंतजार कर रहे थे.

आग की लपटें इतनी तेजी से निकली के महिलाओं के पूरे कपड़े जाने लगे कुछ महिलाएं बाहर की तरफ भागने लगी लेकिन सामने पुरुष खड़े थे. ऐसे में बदन पर कपड़े नहीं होने पर महिलाएं शर्म के कारण वापस घर के दूसरे कोने की तरफ भागने लगी कुछ सेकेंड में ही आग पूरे घर में फैल चुकी थी. यही कारण रहा कि हादसे में महिलाओं की मौत सबसे ज्यादा हुई. इस दौरान घर में मौजूद पुरुष तेजी से बाहर आ गए थे.

latest news Videos यहां देखें:

https://youtu.be/gLzc6h7NB2E


संबंधित समाचार