होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

JODHPUR AIRFORCE TRAINING : 7वां संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड हुआ शुरू, आसमान की ऊंचाई में दिखा रहे पराक्रम

JODHPUR AIRFORCE TRAINING : 7वां संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड हुआ शुरू, आसमान की ऊंचाई में दिखा रहे पराक्रम

JODHPUR : भारत और फ्रांस की एयरफोर्स का 7वां संयुक्त युद्धाभ्यास जोधपुर में शुरू हो चूका हैं। भारत और फ्रांस के राफेल विमान आसमान में गरजने लगे हैं फ्रांस के 220 सैनिको का जत्था 4 राफेल फाइटर जेट व मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट के साथ जोधपुर पहुंची हैं।

यह भी पढ़ें : आदिवासियों की शहीद स्थली मानगढ़ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा हम आदिवासी समाज के कर्जदार

तो वही दूसरी ओर इंडियन एयरफोर्स की तरफ से राफेल, सुखोई, जैगुवर और एलसीएच को इस युद्धाभ्यास में उतारा गया हैं यह युद्धाभ्यास 12 नवम्बर तक चलेगा इस दौरान दोनों देशो के एयरफोर्स अपने- अपने अनुभव साझा करेंगे इस तरह के युद्धाभ्यास के दौरान डमी मिसाइल काम में ली जाती है।

यह भी पढ़ें : 2 नवम्बर को इंडिया VS बांग्लादेश, करो या मरो की स्थिति में होगा महा मुकाबला

ये डमी मिसाइल सही मायने में एक लेजर बीम की तरह होती है। इसे फाइटर जेट एक-दूसरे के ऊपर या अपने लक्ष्य की तरफ दागते हैं। लक्ष्य पर इसके टच होने का पूरा रिकॉर्ड होता है। इसी रिकॉर्ड के आधार पर पायलट की कुशलता को परखा जाता है। यह 15 दिवसीय युद्धाभ्यास है। यह संयुक्त युद्धाभ्यास में दोनों देशो के जवान नवीन तकनीको को एक दुसरे से साझा करेंगे  

यह भी पढ़ें : गुजरात दौरे पर देश के प्रधानमंत्री मोदी, मोरबी हादसे में पीड़ित लोगो और उनके परिवारों से करेंगे मुलाकात


संबंधित समाचार