होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS: MP में दो नेताओं के बीच तकरार के चलते जीतू 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, पद से दिया इस्तीफा

BHOPAL NEWS: MP में दो नेताओं के बीच तकरार के चलते जीतू 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, पद से दिया इस्तीफा

भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के बीच आपसी तकरार की लगातार खबरे सामने आ रही है। दोनों पार्टियों में आपसी ताल मेल ठीक से बैठा नहीं पा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पार्टी ने जीतू को  6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। वही जीतू ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद सोशल मीडिया में शेयर की। 

वीडी शर्मा ने लिया एक्शन 

दरअसल, कुछ दिन पहले इंदौर नगर निगम के वार्ड 24 के पार्षद जितेन्द्र कुमार (जीतू यादव) और कमलेश कालरा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और विवाद हुआ था। जिसके बाद जीतू और उनके समर्थकों ने कमलेश कालरा के घर हमला कर महिलाओं के साथ गाली गलौज की और नाबालिग बेटे को निर्वस्त्र कर मारपीट भी की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। आपसी विवाद में बीजेपी की छवि ख़राब हो रही थी। जिसके चलते वीडी शर्मा ने मामले में एक्शन लेते हुए जीतू यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। 

घटना 4 जनवरी की 

हालांकि इसके पहले जीतू यादव ने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसका मैसेज उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जानकारी के अनुसार जीतू पर केस भी दर्ज हो सकता है। यह घटना चार जनवरी 2025 की है। इस मामले में सीएम मोहन यादव ने भी पुलिस को घटना की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए थे। बता दें कि जीतू  ( जितेन्द्र कुमार) वार्ड 24 के पार्षद थे। 


संबंधित समाचार