होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP POLITICS: जीतू पटवारी ने स्वास्थ्य तो कमलनाथ ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा - cm बेफिक्र है

MP POLITICS: जीतू पटवारी ने स्वास्थ्य तो कमलनाथ ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा - cm बेफिक्र है

भोपाल : मध्य प्रदेश की मोहन सरकार जहां प्रदश में कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रही है। तो वही दूसरी तरफ बढ़ते क्राइम रेट और स्वास्थ्य विभाग में लरपरवाही को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। पटवारी ने कहा कि मत के मद में मस्त बीजेपी भी ठप्पे से सत्ता की "कलंकित कुर्सी" पर बैठी हुई है!  तो वही कमलनाथ ने कहा महिला अपराधों में प्रदेश सबसे असुरक्षित प्रदेशों में शामिल है।

तीन साल की बच्ची की एंबुलेंस में मौत

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजगढ़ जिला अस्पताल से भोपाल रेफर की गई तीन साल की बच्ची की एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से मौत हो गई! एंबुलेंस कर्मचारी बच्ची को ब्यावरा सिविल अस्पताल के गेट पर छोड़कर भाग गए! न तो रेफर पर्चा दिया और न ही मौत से लड़ती बच्ची को भर्ती करवाया! सीएम यादव जी जान बचाने वाले मासूमों की जान ले रहे हैं। 

पटवारी ने कहा -  ये हत्याएं कब रुकेंगीं?

पटवारी ने आगे कहा कि मासूम की टूटी सांसें एक और दर्दनाक "सरकारी हत्या" का सबूत भी दे रही हैं! लेकिन, cm बेफिक्र है! मत के मद में मस्त बीजेपी भी ठप्पे से सत्ता की "कलंकित कुर्सी" पर बैठी हुई है! जंगलराज की कोई जांच, कोई सजा, कोई भी मुआवजा अब पीड़ितों के छलनी मन पर मरहम नहीं लग सकता! ये हत्याएं कब रुकेंगीं?

महिला अपराधों में सबसे असुरक्षित मध्य प्रदेश 

तो वही पूर्व सीएम कमलनाथ ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर अपराध के आरोपियों को सजा मिलने की दर का अत्यंत कम होना चिंताजनक है।  यह चिंता तब डर में बदल जाती है जब प्रदेश महिला अपराधों में सबसे असुरक्षित प्रदेशों में शामिल है।प्रदेश में महिला सुरक्षा को नारेबाजी की जगह विश्वसनीयता में बदलने की ज़रूरत है।
 


संबंधित समाचार