होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP POLITICS: दो दिवसीय होगी जीतू पटवारी की नई टीम की पहली बैठक, पार्टी के दिग्गज नेता होंगे शामिल, विभिन मुद्दों पर होगी चर्चा

MP POLITICS: दो दिवसीय होगी जीतू पटवारी की नई टीम की पहली बैठक, पार्टी के दिग्गज नेता होंगे शामिल, विभिन मुद्दों पर होगी चर्चा

भोपाल : मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक बार फिर अपने संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। पार्टी में जहां एक तरफ उतार चढ़ाव का दौर जारी है।  तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 19 और 20 नवंबर को अपनी नई टीम की बैठक लेने जा रहे है। जिसका आयोजन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में  किया गया है। बैठक में पार्टी के दिग्गज नेता  कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, विवेक तंखा सहित अन्य नेता शामिल होंगे और भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे। 

कांग्रेस दो फेज में संगठन को मजूबत करेगी 

बताया जा रहा है कि दो दिवसीय होने वाली इस बैठक में पार्टी के दिग्गज नेता कांग्रेस को मजबूत करने पर मंथन करेंगे। इसके साथ ही नई प्रदेश कार्यकरणी के साथ जीतू पटवारी 19 नवंबर को बैठक कर विभिन मुद्दों पर चर्चा करेंगे। कांग्रेस दो फेज में संगठन को मजूबत करने का प्लान बना रही है। पहले फेज में ग्रामीण अंचलों पर फोकस होगा। तो वही दूसरे फेस में महानगरों में पकड़ मजबूत करेगी पार्टी। इसके साथ ही कमेटियों की अलग अलग बैठक होगी। 

जीटू पटवारी की टीम में 177 लोगों को जगह

बता दें कि जीतू पटवारी ने करीब 10 महीने बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित कर दी है. जीतू पटवारी के टीम में 177 लोगों को जगह दी गई है. इसमें 17 लोगों को उपाध्यक्ष, 71 लोगों को महासचिव, 16 लोगों को सदस्य, 33 लोगों को स्थायी आमंत्रित सदस्य, 40 लोगों को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है। 


संबंधित समाचार