होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bina Assembly: पावर में आए पटवारी, कर दी एक और उपचुनाव की मांग

Bina Assembly: पावर में आए पटवारी, कर दी एक और उपचुनाव की मांग

Bina Assembly: विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत ने प्रदेश कांग्रेस और कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को संजीवनी दे दी है। जीत से उत्साहित जीतू पटवारी ने अब प्रदेश में एक और उपचुनाव कराने की मांग कर दी है। साथ ही उन्होंने सिटिंग एमएलए को हटाने की भी मांग की है। 

दरअसल, विजयपुर में मिली जीत के बाद जीतू पटवारी ने बीना विधानसभा से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव जीती निर्मला सप्रे को विधायक के पद से हटाने और बीना सीट पर उपचुनाव कराने की मांग की है। पटवारी ने कहा है कि निर्मला सप्रे बीजेपी में जा चुकी है, उन्होंने अबतक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। वे भाजपा के कार्यक्रम में जाकर यह बता चुकी है कि वे बीजेपी में शामिल हो गई है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। 

सप्रे के खिलाफ करेंगे कार्रवाई 

जीतू पटवारी ने कहा है कि बीना सीट से विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो गई है, लेकिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। हम मांग करते है की निर्मला सप्रे को हटाओं और बीना सीट पर उपचुनाव कराओं। 

किसानों ने दिया संदेश 

जीतू पटवारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि बुधनी उपचुनाव में किसानों से साफ संदेश दिया है कि जनता कांग्रेस के साथ है। हम बुधनी और विजयपुर की जनता का आभार मानते है। पटवारी के आक्रामक बयान से माना जा रहा है कि कांग्रेस अब विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। 

क्या सप्रे देंगी इस्तीफा?

बता दें कि बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे अपना इस्तीफा दे सकती है। निर्मला सप्रे ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा का समर्थन किया था, लेकिन उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया था। जिसको लेकर कांग्रेस लगतार हमलावार है। वही ​सप्रे की सदस्यता को लेकर अगले सप्ताह निर्णय लिया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने सप्रे को उनकी बात रखने का अंतिम मौका दिया है। 

बीना में होगा उपचुनाव?

विजयपुर और बुधनी उपचुनाव के बाद अब सबकी निगाहें बीना सीट पर है। अगर निर्मला सप्रे विधायक सीट से इस्तीफा देती हैं तो बीना सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो सकता है। रामनिवास रावत की हार के बाद से सप्रे की मुश्किल में दिखाई देने लगी है।


संबंधित समाचार