भोपाल : मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। अपने मत का उपयोग करने के लिए सुबह से ही केंद्र के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है। हालांकि मतदान के बाद कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशियों को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। तो वही दूसरी तरफ चुनाव के पूर्व पुलिस ने बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया। जिस पर भड़कते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि खाकी वर्दी वाले भाजपा के एजेंट है। जो उन्हें हिसाब से काम करते है।
मतदाताओं पर रामनिवास रावत के गुंडों ने गोली चलाई
पटवारी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के लिए आज एक काला दिन है। चुनाव से पहले विजयपुर में आदिवासी मतदाताओं पर रामनिवास रावत के गुंडों ने गोली चलाई। इस अन्याय के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे कांग्रेस विधायक और नेताओं को विजयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया। प्रदेश के पुलिसकर्मी भाजपा के एजेंट है। अभी भी समय है कि खाकी वर्दी वालों भाजपा के एजेंट के रूप में काम करना बंद कर दो।
इन नेताओं को किया गिरफ्तार
नेताओं की गिरफ्तार पर कांग्रेस ने लिखा कि विजयपुर में अपनी हार सामने देख भाजपा ने शांति पूर्ण रूप से अपनी बात रख रहे विधायक बाबू जंडेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान, नीटू सिकरवार सहित कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। विपक्ष का गला घोंटना भाजपा की पुरानी आदत है। लोकतंत्र में विश्वास ना करने वाली भाजपा किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडा इस्तेमाल कर रही है, मगर यह गिरफ्तारी लोकतंत्र की आवाज को दबा नहीं पाएगी।