भोपाल : मध्यप्रदेश में 10 मार्च से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। यह मध्य प्रदेश का 16 वा सत्र होगा। जहां बजट को लेकर पक्ष और विपक्ष विभिन मुद्दों को लेकर बहस करेंगे। तो वही सत्र शुरू होने से पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बजट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को मर्यादा की नहीं मानती। बजट सत्र 40 दिन दिन तक चलता है, लेकिन बीजेपी ने इसे 9 दिन का कर दिया।
सरकार खुद के विधायक को 15 करोड़ देती हैं
पटवारी ने आगे कहा कि सरकार खुद के विधायक को 15 करोड़ और विपक्ष के विधायकों को ज़ीरो रुपए देती है। बीजेपी वाले जनता का विरोध करते हैं, जो बीजेपी को वोट नहीं देगा उसका विकास नहीं होगा...सरकार जितना बड़ा बजट लाएंगे, उतना कर्जा होगा। कर्ज लो, बजट बनाओ, कमीशन हम कमाओं और सौरभ शर्मा बनाओ- ये काम सरकार का हैं।
पटवारी ने 5 उपलब्धियां गिनाने की कही बात
विधायकों से विधानसभा में सरकार की उपलब्धियां गिनाई जाने को लेकर पटवारी ने कहा कि मैं सरकार से सवाल करता हूँ कि सरकार अपनी 5 उपलब्धियां बताए दे...में सीएम का नागरिक अभिनंदन करूंगा...अगर आप 5 नहीं बता पाए, तो में 500 नाकामियां बता दूंगा। बीजेपी की सरकार में महिलाओं, किसान, गरीब, सबको छला गया है।
यहां सरकार नहीं सर्कस चल रहा है
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो गया है..पुलिस वाले रिश्वत लेते हुई पकड़ाए जा रहे है। अगर पुलिस वाले वसूली ना करे तो अगले दिन वो सस्पेंड हो जाता है। हमारे प्रदेश में गृह विभाग छुट्टी पर हैं। ये सरकार नहीं सर्कस चल रहा है।
मध्य प्रदेश में गुंडा राज चल रहा है
मध्यप्रदेश गोहद विधायक केशव देसाई को जान से मारने की धमकी पर बोले पटवारी .. मध्य प्रदेश में गुंडा राज चल रहा है...और हमारे एक विधायक को अस्पताल संचालक जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले को हम विधानसभा सत्र में उठाएंगे...एपिल हॉस्पिटल संचालक अमित यादव और उनके भाई अंकित यादव पर जान से मारने का इल्जाम है। गोहद से कांग्रेस विधायक केशव देसाई ने विधानसभा में अस्पताल के घोटालों पर प्रश्न उठाने को कहा था...यह मामला मुख्यमंत्री और कांग्रेस हाई कमान तक पहुंच चुका है।