Jharkhand के CM Hemant Soren खनन लीज आवंटन केस के लिए ED के दफ्तर पहुंच चुके हैं। उनके साथ MLA भाई बसंत सोरेन और प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू भी मौजूद थे। लेकिन उन्हें ED ऑफिस के गेट के अन्दर घुसने नहीं दिया गया.
ED के समक्ष पेश होने से पहले CM Soren ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “मैं एक मुख्यमंत्री हूं। मैं एक संवैधानिक पद पर हूं, लेकिन जिस तरह से मुझे बुलाया जा रहा है, ऐसा लगता है कि मैं देश छोड़कर भाग जाऊंगा। वास्तव में, मुझे नहीं लगता कि बिजनेसमैन के अलावा, कोई नेता देश छोड़कर भागा हो।”आगे उन्होंने कहा कि “मैं हैरान हूं कि एक मुख्यमंत्री पर इतना बड़ा आरोप इतने हल्के में कैसे लगाया जा सकता है।”
आगे Soren ने यह भी बताया कि उन्होंने EDके नाम एक letter लिखा है जिसमें पिछले दो सालों में पूरे राज्य में पत्थर खनन से कुल रॉयल्टी इनकम लगभग 750 करोड़ रुपये रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, “आप 1,000 करोड़ रुपए के घोटाले का दावा कैसे कर सकते हैं?”
READ MORE: टिकट बिक्री मामले में AAP MLA AKHILESH PATI TRIPATHI पहुंचें ACB OFFICE