Javed Akhtar gave a statement : पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में कार्यक्रम के दौरान बयान दिया है की मुंबई हमले की साजिस रचने वाले गुनाहगार आपके देश में खुलेआम घूम रहे हैं।
READ MORE : LNJP अस्पताल की बड़ी लापरवाही हुई उजागर, 6 माह की जिन्दा नवजात शिशु को मृत समझ किया पैक
अख्तर उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में हो रहे एक कार्यक्रम में शामिल होने लाहौर पहुंचे थे। जावेद अख्तर के पाकिस्तान में दिए इस बयान की तारीफ एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी की, जिन पर खुद जावेद अख्तर ने मानहानि का केस कर रखा है। कंगना रनोट ने जावेद अख्तर के बयान की तारीफ की है। उन्होंने कहा, "जब मैं जावेद साहब की कविता सुनती हूं तो लगता था कि ये कैसे मां सरस्वतीजी की इन पर कृपा है, लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में, तभी तो खुदाई होती है, उनके साथ में। जय हिंद। घर में घुसकर मारा।" कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने जावेद अख्तर से पूछा कि आप कई बार पाकिस्तान आ चुके हैं।
READ MORE : 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी योगी सरकार, किसानों को लेकर कर सकती है बड़ा ऐलान
जब आप वापस जाएंगे तो क्या अपने लोगों से कहेंगे कि पाकिस्तानी अच्छे लोग हैं। इस सवाल के जवाब में अख्तर ने कहा- हमें एक-दूसरे पर इल्जाम नहीं लगाना चाहिए। इससे कोई मसला हल नहीं होगा। हमने देखा है कि मुंबई पर हमला कैसे हुआ। वो आतंकवादी नॉर्वे या इजिप्ट से नहीं आए थे। वो आतंकवादी आपके देश में ही खुलेआम घूम रहे हैं। हिंदुस्तानियों ने इसके खिलाफ शिकायत की है। उन्हें इससे परेशानी है।
watch latest news video: