Japan: जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा (Fumio Kishida) सोमवार यानि 20 मार्च को भारत आ रहे हैं. इस दौरान भारत और जापान के बीच के संबंध और मजबूत किये जाएंगे. जापान के प्रधानमंत्री की बात विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया है उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी (narendra modi) जापान गए थे। हम उन चर्चाओं को और आगे बढ़ाने की आशा कर रहे हैं जापान हमारा बहुत महत्वपूर्ण साझेदार है।
जापान के प्रधानमंत्री सोमवार को भारत आ रहे हैं। जापान हमारा बहुत महत्वपूर्ण साझेदार है। पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी जापान गए थे। हम उन चर्चाओं को और आगे बढ़ाने की आशा कर रहे हैं: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची pic.twitter.com/2AN7CZi9GS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023
read more: 'उम्मीद है कल मुझे सदन में बोलने दिया जाएगा ,मैं सांसद हूं और संसद में जवाब दूंगा' : राहुल गांधी
watch latest news videos: