होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Jammu Kashmir State: वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने Jammu Kashmir को राज्य का दर्जा देने के दिए संकेत

Jammu Kashmir State: वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने Jammu Kashmir को राज्य का दर्जा देने के दिए संकेत

वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman  शनिवार को सेंटर स्टेट रिलेशंस- कोऑपरेटिव फेडरलिज्म: द पाथ टुवर्ड्स आत्म निर्भर भारत नाम के ईवेंट में केंद्रों के तरफ से राज्य को दी जाने वाली फंड के बारे में बता रही थी थीं की तभी अचानक उनके मुँह से निकला कि केंद्र Jammu Kashmir को फिर से राज्य का दर्जा देने की बात कही फिर उस बात को संभालते हुए कहा अभी इसमें बहुत समय है. 

यह भी पढ़ें:  सुपर-12 का आखरी मुकाबला आज, IND VS ZIMB जानिए आज के मैच के नतीजे का क्या कुछ असर होगा

क्या कहा निर्मला सीतारमण ने : 
निर्मला सीतारमण ने बताया कि pmmodi ने 14वें फाइनेंस कमीशन के रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है, इसलिए आज राज्यों को टैक्स में 42% अमाउंट दिया जाता है, जिसमें फ़िलहाल 41% काम है क्युकी जम्मू-कश्मीर अब राज्य नहीं रहा है। यह जल्दी राज्य बन जाएगा…(बात सँभालते हुए ) हो सकता है यह कुछ समय बाद ऐसा हो।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र, 11 वादे किए


संबंधित समाचार