Jai Stambh Chowk: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रमुख चौराहों में से एक चौराहा है जयस्तम्भ चौक जिससे रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं लेकिन शायद ही इसके इतिहास के बारे में किसी को पता होगा तो आइये जानने की कोशिश करते हैं इसके पीछे की दर्द भरी दास्तान के बारे में.
इस तरह पड़ा था इसका नाम जय स्तंभ चौक:
10 दिसंबर 1857 को अंग्रेजों ने छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह को फांसी के फंदे पर लटकाया गया। उनके शव को तोप से उड़ा दिया गया था. जिसके बाद आजादी मिलने के दिन ही उस चौक का नाम जयस्तंभ चौक रखा गया.