होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

जगदलपुर एयरपोर्ट का जल्द होगा री-कारपेटिंग, दो महीने के लिए फ्लाइटो का संचालन रहेगा बंद

जगदलपुर एयरपोर्ट का जल्द होगा री-कारपेटिंग, दो महीने के लिए फ्लाइटो का संचालन रहेगा बंद

रिपोर्टर - जीवानंद हलधर // जगदलपुर। जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में रनवे के री-कारपेटिंग का काम बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है। इसके चलते जगदलपुर एयरपोर्ट में दो महीने तक फ्लाइटो का संचालन बंद किया जाएगा ताकि री-कारपेटिंग रनवे का काम बेहतर तरीके से किया जा सके. इस कार्य के लिए राज्य सरकार  ने 20 करोड़ 72 लाख रुपए की स्वीकृति दी है और जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया प्रशासन द्वारा पूरी की जाएगी. 

वर्ष 1939-40 में हुआ था रनवे का निर्माण 

टेण्डर होते ही मार्च -अप्रैल या मई माह में इस काम को तेजी से शुरु कर दिया जाएगा. बता दे कि जगदलपुर एयरपोर्ट के रनवे का निर्माण 1939-40 में हुआ था और उस समय री कारपेटिंग का काम किया गया था और उस समय से  लेकर अब तक एक बार भी इसकी री-कारपेटिंग का काम नहीं किया गया. अब 3-4 वर्षो से लगातार नियमित रूप से विमानों का संचालन होने से रनवे का री-कारपेटिंग  बेहद ही जरुरी हो गया है.

अभी इन जगहों में कनेक्टिविटी 

यही कारण है कि अब करीब 80 साल बाद रनवे की री-कारपेटिंग का काम किया जाएगा. इस दौरान यहां फ्लाइट से जुड़े सभी ऑपरेशन दो माह तक बंद कर दिया जाएगा. वर्तमान समय में जगदलपुर से हैदराबाद के लिए इंडिगो फ्लाइट साथ ही जगदलपुर से बिलासपुर के लिए एलायंस एयर कंपनी फ्लाइट और जगदलपुर से जबलपुर के लिए एलायंस एयर सर्विस उपलब्ध करा रहा है और आने वाले समय में और भी नई फ्लाइट मिलने की संभावना को देखते हुए रनवे में री-कारपेटिंग का काम किया जाना है.

हरीश एस, कलेक्टर बस्तर


संबंधित समाचार