होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

इजरायली ने लेबनान पर 300 मिसाइल दागीं  हमले में 182 लोगों की मौत

इजरायली ने लेबनान पर 300 मिसाइल दागीं  हमले में 182 लोगों की मौत

इजरायली ने लेबनान पर सोमवार यानि 23 सितंबर को 300 से भी अधिक साइल दागीं. वहीं इस हमले से अब तक लगभग 182 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 1000 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं। इस कड़ी में लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक इन घायलों में 39 महिलाएं सहित 21 बच्चे भी शामिल हैं। इस मामले में अलजजीरा से मिली जानकारी के अनुसार से  गाजा शहर में जंग शुरू हुई थी. इसके बाद से लेबनान पर यह सबसे बड़ा हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से लेबनान की सभी स्कूल और कॉलेज बंद करा दिया गया हैं। ऐसे में स्थित यहां के लोग अपनी सुरक्षित के लिए किसी स्थान में जा रहे है.

 एक और हमला करेगी डिफेंस फोर्स:

 जिसके चलते इस बीच यहां के कई शहरों में काफी ट्रैफिक जाम हो गया है. वहीं इस हमले के बाद भी इजराइल के डिफेंस फोर्स एक और हमला करेगी इस पर उन्होंने कहा कि लेबनान के बेका घाटी में स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों में भी वह जल्द हमला कर सकती है. बतादें किडिफेंस फोर्स ने घाटी में रहने वाले लोगों को आम को यह इलाका तुरंत ही खाली करने की सूचना दे दी है. सूत्रों के मुताबिक लेबनान पर इजराइल का का हमला आज चौथे दिन भी जारी है. वहीं इस बीच यहां के 900 से भी अधिक लोगों के ऊपर मिसाइल दागीं है. जिससे 182 से भी अधिक लोग इस हमले से  मारे जा चुके हैं।

 


संबंधित समाचार