होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP News : खनियाधाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पसरी अनियमितताएं

MP News : खनियाधाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पसरी अनियमितताएं

शिवपुरी। एक तरफ जहां सरकार विभिन्न तरह की योजनाओं को चला कर लोगों के स्वास्थ्य के संरक्षण की व्यवस्था में लिप्त है वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों की लापरवाही भी सामने आती रहती हैं। लापरवाहियों के अस्पतालों में इन दिनों पिछोर के खनियाधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी नाम शामिल हो रहा है। जानकारी सामने आई है कि इस अस्पताल में अनियमितताओं ने अपना डेरा डाल रखा है। यहां समय पर न तो डॉक्टर होते हैं और न ही किसी प्रकार की सुविधाओं का यहां पर ध्यान रखा जा रहा है। 

लोगों से इस अस्पताल के बारे में बात किए जाने पर सामने आया है कि यहां पर कोई भी डॉक्टर आवश्यकता होने पर नहीं दिखाई देता है। साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि आवश्यक दवाइयां भी यहां नहीं मिल पाती हैं। समय पर सुविधाओं के न मिल पाने से लेगों के परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें, खनियाधाना तहसील शिवपुरी जिले की सबसे दूरस्थ तहसील है जिसमें करीब 100 से अधिक गाँव जुड़े हुए हैं। फिर भी प्रशासन इस जगह ध्यान नहीं दे रहा है। लोग यहां सुविधाओं के लिए आज भी तरस ही रहे हैं। 
 


संबंधित समाचार