होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IPS कैलाश मकवाना होंगे मप्र के नए DGP, चार साल में हुआ सात बार ट्रांसफर

IPS कैलाश मकवाना होंगे मप्र के नए DGP, चार साल में हुआ सात बार ट्रांसफर

भोपाल। आईपीएस कैलाश मकवाना मप्र के नए डीजीपी होंगे। वह सुधीर सक्सेना की जगह लेंगे। मप्र गृह विभाग द्वारा शनिवार को जारी आदेश के अनुसार वे 1 दिसंबर 2024 से डीजीपी का पदभार संभालेंगे। दरअसल, मध्य प्रदेश के मौजूदा डीजीपी सुधीर सक्सेना का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। आईपीएस मकवाना प्रदेश के डीजीपी पद के प्रमुख दावेदार थे। वे 1988 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उनकी नियुक्ति 30 अगस्त 1988 को हुई थी।

आईपीएस कैलाश मकवाना  होंगे मप्र के नए ‘डीजीपी’

मकवाना के साथ ही दो नाम प्रमुखता से चल रहे थे उसमें डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, ईओडब्ल्यू के डीजी अजय शर्मा का नाम शामिल था। लेिकन मकावाना के नाम का ऐलान हो गया। मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले कैलाश मकवाना काफी पढ़े-लिखे हैं।  मकवाना ने बीई किया है। इसके अलावा एमटेक की भी पढ़ाई की है। कैलाश मकवाना के एक्स प्रोफाइल पर उन्होंने खुद को आईआईटी से एमटेक बताया है।

तेज तर्रार आईपीएस अफसरों में गिनती: कैलाश मकवाना की गिनती तेज-तर्रार आईपीएस अफसरों में होती है। उन्हें वर्ष 2022 में विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में महानिदेशक बनाया गया था। इस दौरान उन्होंने एक आईएएस और एक आईएफएस अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला भी दर्ज कराया था। इसी बीच महाकाल लोक कॉरिडोर की जांच शुरू हो गई, जिसके बाद उन्हें यहां से ट्रांसफर कर दिया गया और मकवाना को मप्र पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में चेयरमैन बना दिया गया।

तब से वह इसी पद पर तैनात हैं।कैलाश मकवाना ने एक दौर यह भी देखा, जिस दौरान उनके खूब तबादले हुए। साढ़े तीन साल में उनके सात बार ट्रांसफर हुए थे। जब मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनी, तो महज एक साल में उनका तीन बार ट्रांसफर किया गया।


संबंधित समाचार