खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज यानी 23 अप्रैल को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस (GT vs KKR) के बीच होगा। जबकि की दूसरे मुकाबले में आरसीबी और हैदराबाद की भिड़ंत होगी।
बता दें कि, कल यानी 22 अप्रैल को टूर्नामेंट का 34 वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के भिड़ंत हुई। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद अच्छी हुई। टीम ने 20 ओवरों में 222 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भी अच्छी रही। लेकिन टीम को मुकाबले के आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर 36 रनों की दरकार थी। लेकिन दिल्ली ये ना कर सकी और इस मैच को 15 रनों से हार गई।
1. कब होगा कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाला मुकाबला आज यानी 23 अप्रैल को खेला जाएगा।
2. किस मैदान पर होगा दोनों टीमों के बीच मुकाबला?
DY Patil Stadium पर होगी कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर।
3. कितने बजे शुरू होगा कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच यह मुकाबला शाम 3:30 बजे खेला जाएगा जबकि इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।
4. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
केकआर बनाम गुजरात टाइटन्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड
कोलकाता नाइट राइडर्स: पैट कमिंस, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, अशोक शर्मा सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, बी इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अमन खान।
गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदारंगानी, राहुल तेवतिया, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन।