Bengaluru: एप्पल दुनियाभर में मशहूर और पसंद किया जा रहा है महंगा है पर इसकी डिमांड बढती जा रही है, इन डिमांडो को ध्यान में रखते हुए एप्पल कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है. एप्पल कंपनी भारत में अब तक का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोलने वाली है.
Information Technology मंत्री ने दी जानकारी:
केंद्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में सबसे बड़ा कारखाना बेंगलुरु के पास होसुर में स्थापित किया जा रहा है। जिसमें करीब 60 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। जिसके लिए रांची और हजारीबाग के आसपास रहने वाली छह हजार आदिवासी महिलाओं को आईफोन बनाने की ट्रेनिंग दी गई है।
Read More: अब सिर्फ बस स्टैंड में बैठाए और उतारे जाएंगे यात्री, शहर में भी नहीं रोकी जाएगी बस
इस कंपनी को दिया गया जिम्मेदारी:
एप्पल ने आईफोन प्लांट शुरू करने के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को ठेका दिया है, जिसका होसुर में एक प्लांट है। कंपनी भारत में दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन, फॉक्सकॉन से आईफोन बनवाती है।