internet off : पूरी दुनिया में इंटरनेट शटडाउन करने के मामले में भारत लगातार पांचवें साल सबसे आगे रहा है। 2022 में दुनिया में कुल 187 बार इंटरनेट पर बैन लगाया गया, जिसमें से 84 बार यह बैन भारत में लगा। इसमें भी सबसे ज्यादा इंटरनेट बैन जम्मू-कश्मीर में लगाया गया।
READ MORE : ग्रीस में टकराई आपस में 2 ट्रेन 32 लोगों ने गंवाई जान, सेंट्रल ग्रीस के लारिसा शहर में हुआ हादसा
यहां सालभर में 49 बार इंटरनेट बंद हुआ। यह रिपोर्ट न्यूयॉर्क के डिजिटल राइट्स एडवोकेसी ग्रुप एक्सेस नाउ ने मंगलवार को जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया कि जनवरी और फरवरी 2022 में कश्मीर में राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा के चलते तीन दिन लगातार इंटरनेट शटडाउन रहा था।
इसके लिए एक के बाद एक 16 ऑर्डर जारी किए गए थे। अगस्त 2019 में केंद्र सरकार की तरफ से आर्टिकल 370 हटाए जाने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद से सरकार सुरक्षा कारणों से यहां के कई इलाकों में लगातार कम्युनिकेशन पर बैन लगाती आ रही है।
watch latest News Video: