होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

CM साय का भिलाई दौरा, आज कांग्रेस का छग बंद, सीएम ने कवर्धा कलेक्टर और एसपी को हटाया, दुकाने बंद कराने सड़कों पर निकले कांग्रेस नेता 

CM साय का भिलाई दौरा, आज कांग्रेस का छग बंद, सीएम ने कवर्धा कलेक्टर और एसपी को हटाया, दुकाने बंद कराने सड़कों पर निकले कांग्रेस नेता 

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज भिलाई जाएंगे, भिलाई में स्थानीय कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे भिलाई से रायपुर लौटेंगे. लोहारीडीह की घटना में CM विष्णुदेव साय ने बड़ी कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री ने कवर्धा कलेक्टर और एसपी को हटाया है. घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए गए है. रेंगाखार थाना प्रभारी और पूरा स्टॉफ भी बदला है, गोपाल वर्मा कवर्धा के नए कलेक्टर होंगें, वहीं राजेश कुमार अग्रवाल कवर्धा के नए एसपी बनाए गए हैं. 

कांग्रेस का छत्तीसगढ़ बंद :

लोहारीडीह की घटना के विरोध में कांग्रेस का छत्तीसगढ़ बंद किया है, कांग्रेस नेता 
सुबह से बंद कराने सड़कों पर निकले हैं. शास्त्री बाजार समेत थोक सब्जी मंडियों में कार्यकर्ता पहुंचे और  व्यापारियों से दुकान बंद रखने की अपील कर रहे हैं., 

शास्त्री बाजार पहुंचे बैज और ढेबर:

महापौर एजाज ढेबर शास्त्री बाजार पहुंचे, महापौर ने शास्त्री बाजार को बंद कराया  
रोजाना की तरह शास्त्री बाजार की दुकानें सुबह से खुली थी. जिसके बाद कांग्रेसियों ने पहुंचकर बाजार को  बंद कराया. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी शास्त्री बाजार  पहुंचे हैं. बाइक में कार्यकर्ताओं के साथ दीपक बैज पहुंचे, व्यापारियों से हाथ जोड़कर की बंद को समर्थन देने की अपील की है. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. 

दीपक बैज शास्त्री बाजार के बाद जयस्तंभ चौक पहुंचे,  जयस्तंभ चौक की दुकानों को पीसीसी चीफ ने बंद कराया, एमजी रोड, स्टेशन रोड की दुकानें भी कांग्रेसियों ने बंद कराया है. 

बंद को लेकर सकारात्मक फीडबैक मिला: बैज 

इस बीच PCC चीफ दीपक बैज ने कहा है कि पूरे प्रदेश में बंद को व्यापक समर्थन मिला है, रायपुर शहर में भी सभी दुकानें बंद हैं. लोग स्वस्फूर्त बंद को समर्थन दे रहे हैं.  कवर्धा की घटना दिल दहला देने वाली है, पूरे प्रदेश में लोग कांग्रेस के बंद के साथ खड़े हैं. सभी जिलों से बंद को लेकर सकारात्मक फीडबैक मिला है.


 


संबंधित समाचार