रिपोर्टर - गौरव श्रीवास्तव
कांकेर। आज दोपहर लगभग 12ः30 बजे से जिला कांकेर - नारायणपुर सीमावर्ती के क्षेत्रांतर्गत डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी प्रतिबंधित माओवादी संगठन अंतर्गत उत्तर बस्तर -माड़ डिवीजन के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर माओवादी विरोधी अभियान के लिए निकली थी। अभियान के दौरान आज प्रातः 12.30 बजे से संयुक्त टीम एवं माओवादियों के मध्य रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना जताई गई है। जवानों द्वारा क्षेत्र में अभी गश्त सर्चिंग अभियान जारी है ।
विस्तृत जानकारी पृथक से अवगत कराया जाएगा।