MP News: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही बीजेपी सभी के निशाने पर है, अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा हासिल न कर पाने वाली बीजेपी को इन दिनों आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा , आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बाद आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक ने भाजपा को आड़े हाथ लिया है, इंद्रेश कुमार ने निशाना साधते हुए यह भी कहा की अहंकार के चलते पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया |
इंद्रेश कुमार ने अयोध्या में बीजेपी की करारी हार पर टिप्पणी करते हुए करता की - भगवान राम कभी भेदभाव नहीं करते, प्रभु राम सभी के साथ न्याय करते हैं। उनका न्याय बहुत विचित्र है, जो 2024 के चुनाव में भी दिखा। "2024 में राम राज्य का विधान देखिए, जिनमें राम की भक्ति थी और धीरे-धीरे अहंकार आ गया, उन्हें 240 सीटों पर रोक दिया."
आगे उन्होंने ने कहा की, इस समय देश का वातावरण बहुत स्पष्ट है, जिन लोगों ने भी राम का विरोड़झ किया वे आज सत्ता से बाहर है | और जिन्होंने राम की भक्ति का संकल्प लिया, आज वो सत्ता में है और तीसरी बार देशमे नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार बन गई है | देश उनके नेतृत्व में दिन दुगनी रात चोगुनी तरक्की करेगा, ये विश्वास जन-जन में जागृत हुआ है और ये विश्वास फले-फूले इसकी शुभकामना करते हैं."
2024 के चुनाव नतीजे आने के बाद केरल में संघ की समन्वय बैठक होने वाली है जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा | संघ के सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि, लोकसभा चुनाव में पहली बार केरल राज्य में बीजेपी ने अपना खाता खोला है | केरल के पल्लकड़ में संघ कि समन्वय बैठक 31 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक होगी जिसमें संघ सही भाजपा के सभी संगठन प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे |