Indonesia Earthquake: विश्व भर में भूकंप के खतरे बने हुए हैं जहाँ तुर्की में भूकंप से भारी तबाही के बाद हजारों लोगों की जान चली गई वहीं अब इंडोनेशिया की धरती भूकंप से कांपी है. सोमवार को इंडोनेशिया में 3.1 से 4.5 की तीव्रता से 1 घंटे के भीतर 5 भूंकप आए.
इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.5 थी जिसका केंद्र जमीन से 12 किलोमीटर अंदर था. इस भूकंप से जान भी गया है पर अभी साफ़ तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस भ्क्म्प की जानकारी EMSC ने दी है. यह भूकंप रात में लगभग 1.26 मिनट पर सुलावेसी में आया था.
[EMSC] M5.2 Feb-27 01:33:29 UTC, SULAWESI, INDONESIA, Depth:10.0km, https://t.co/dly97HQ5d4 #quake pic.twitter.com/vQohbTWo2z
— Earthquakes (@earthquakesApp) February 27, 2023
Read More: अग्निपथ स्कीम को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को दिल्ली हाईकोर्ट ने किया ख़ारिज कहा- मांग जायज नहीं
watch latest News Video: