Indian team message for Rishabh Pant: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर की सुबह रुड़की अपने आवास के लिए आ रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई कार काफी बुरी तरह से जल गई. घटना में पंत का पैर फ्रैक्चर हो गया है.
जिसके बाद उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है। जिसके बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान हार्दिक पांड्या सहित टीम के अन्य खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले पंत के ठीक होने की कामना की है। इसका वीडियो BCCI ने शेयर किया है।
💬 💬 You are a fighter. Get well soon 🤗 #TeamIndia wish @RishabhPant17 a speedy recovery 👍 👍 pic.twitter.com/oVgp7TliUY
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
राहुल द्रविड़ का भावुक सन्देश:
BCCI द्वारा शेयर किए गए विडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा , " हैलो ऋषभ उम्मीद है तुम जल्दी ठीक हो जाओगे। मेरा ये सौभाग्य रहा है कि पिछले एक साल में टेस्ट क्रिकेट में कुछ बेहतरीन पारियां खेलते हुए देख पाया हूं। तुम्हारे पास वह काबिलियत है कि तुम मुश्किल परिस्थितियों से निकल आओ."
इन खिलाडियों ने भी भेजा सन्देश:
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ के अलावा हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव सभी ने ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए सन्देश भेजा है.
latest news Videos यहां देखें: