होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, जानिए डिटेल्स

भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, जानिए डिटेल्स

Agniveer Recruitment: भारतीय सेना ने अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया जुलाई से शुरू होगी। नए मॉडल के तहत सभी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  joinindianarmy.nic.in  पर नोटिफिकेशन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं

नोटिफिकेशन के अनुसार चार साल की सेवा पूरी करने पर सभी अग्निवीर को छुट्टी दे दी जाएगी। चार साल पूरे होने के बाद छुट्टी पर अग्निवीर को 'सेवा निधि' पैकेज का भुगतान किया जाएगा ताकि वे अन्य क्षेत्रों में रोजगार के लिए समाज में वापस आ सकें।

अग्निवीर भर्ती नोटिफिकेशन के लिए डायरेक्ट लिंक

 

अग्निवीर भर्ती: पदों का विवरण

अग्निवीर जनरल ड्यूटी

अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्‍यूनेशन)

अग्निवीर क्‍लर्क/ स्‍टोरकीपर टेक्निकल

अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास

अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास

 

अग्निवीर भर्ती: पात्रता मानदंड

सेना ने अग्निवीर भर्ती की छह श्रेणियों के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड परिभाषित किए हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है। सभी छह श्रेणियों में आवेदन करने की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष है। भर्ती वर्ष 2022-23 के लिए अधिकतम आयु सीमा में 21 वर्ष से 23 वर्ष की छूट दी गई है

अग्निवीर भर्ती: वेतन

इन पदों पर चयनित उम्मीदवार को पहले साल 30 हजार रुपए और भत्‍ते, दूसरे वर्ष 33 हजार रुपए और भत्ते, तीसरे वर्ष 36,500 रुपए और भत्‍ते और चौथे वर्ष 40 हजार रुपए और भत्‍ते दिए जाएंगे। चार साल की सेवा देने के बाद अग्निवीरों को सेवा निध‍ि पैकेज, अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और कक्षा 12वीं के समकक्ष योग्‍यता प्रमाणपत्र भी मिलेगा।


संबंधित समाचार