होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लेने उतरेगा भारत: जानिए कब, कहां खेला जाएगा खिताबी मुकाबला?

IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लेने उतरेगा भारत: जानिए कब, कहां खेला जाएगा खिताबी मुकाबला?

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा। न्यूजीलैंड ने 5 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले, 4 मार्च को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

सन 2000 का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया : 

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में, भारत और न्यूजीलैंड दूसरी बार फाइनल में भिड़ने वाले हैं। इससे पहले, साल 2000 में दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हुआ था, जिसमें भारत को न्यूजीलैंड से 6 विकेट से हारकर खिताब गंवाना पड़ा था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से अपना बदला लेना चाहेगी और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की कोशिश करेगी।

कब और कहां है मैच ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को होगा। मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। टॉस के लिए मिचेल सेंटनर और रोहित शर्मा 1:55 पर आएंगे, और टॉस 2 बजे होगा। अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 119 वनडे मैच हो चुके हैं, जिनमें भारत ने 61 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं। यह फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।


संबंधित समाचार