IND Vs ENG T20 Series : आकाश चोपड़ा हमेशा ही भारतीय टीम को लेकर अपनी राय रखे रहते है ऐसे में अब एक बार फिर उन्होंने हार्दिक पंडया को उपकप्तानी से हटाने के फैसले पर अपनी राय रखी है। भारत को अपने घर पर इंग्लैंड के विरुद्ध 22 जनवरी से पांच मैचों टी20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए हार्दिक पंड्या को उपकप्तान न बनकर अक्षर पटेल को भारत का उप-कप्तान बनाया गया है। इस पर आकाश चोपड़ा ने अब सवाल खड़े किए है। आइये जानते है अपने यूट्यूब चैनल पर टीम के चयन पर चर्चा करते हुए आकाश चोपड़ा ने क्या कहा ?
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'भारत के पास पिछले पांच वर्षों में टी20 क्रिकेट में आए बदलाव को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत के पिछले पांच सालों में 10 कप्तान रहे हैं। वर्तमान में सूर्यकुमार यादव कप्तान हैं, जबकि कुछ समय पहले ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान थे। उससे पहले हार्दिक पंड्या काफी समय तक कप्तान रहे थे, और इसके पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी कप्तानी की थी। केएल राहुल और शुभमन गिल ने भी कप्तानी की है।'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'हार्दिक पंड्या के बारे में अब कोई बात नहीं कर रहा। ऐसा क्या हो गया? उनका टी20 विश्व कप शानदार था और इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट भी खेला। वह एक आईपीएल टीम के कप्तान हैं और उनके नेतृत्व में भारत ने छह में से पांच टी20 सीरीज जीती हैं। जब रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे, तब हार्दिक पंड्या कप्तान थे।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'जब टीम जीतती है, तो सभी को श्रेय मिलना चाहिए। हार्दिक पंड्या ने फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन किया। पहले यह सवाल उठे थे कि वह अच्छी फील्डिंग या बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे, लेकिन फिर भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया और टी20 विश्व कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।'