गरियाबंद: प्रदेश के गरियाबंद जिला स्थित मैनपुर रेंज में इन दिनों लगातार ही हाथियों के आतंक बढ़ गया है. जिसके चलते आदिवासी समुदाय के सैकड़ों लोगों गरियाबंद मुख्यालय पहुंचे थे. जहां पर कलेक्टोरेट के सामने उन्होंने धरना प्रदर्शन किया है. जहां पर ग्रामीणों ने राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपस है, और फसल क्षति के मुआवजे के लिए प्रति एकड़ 75 हजार रुपये और जन हानि के लिए 1 करोड़ रुपये की भी मांग की है.
हाथियों के कारण बढ़ी समस्या:
इस दौरान अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के बैनर तले आदिवासी समुदाय के 200 लोग महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष लोकेश्वरी नेताम और अध्यक्ष उमेंदी कोर्राम के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच SDM राकेश गोलछा को उन्होंने ज्ञापन सौंपा हैं. इस ज्ञापन में आदिवासी समुदाय ने हाथियों के कारण बढ़ी समस्या के समाधान और कच्चे घरों को होने वाले नुकसान का समाधान मांगा है. इसके साथ ही इस ज्ञापन में प्रत्येक परिवार को कि पीएम आवास योजना के तहत लाख रुपये मंजूर की मांग की है.